Style tag in html in hindi
HTML डाक्यूमेंट्स में text Styles वे टैग्स है जो टैग्स के
Appearance प्रदर्शित करते हैं इनके प्रयोग से टैक्ट्स
सामान्य टैक्ट्स से अलग दिखाई देता है किसी टैक्ट्स Appearance
परिवर्तित करने के लिए दो प्रकार के टैग्स का प्रयोग किया
जाता है :
1.Logical Style Tags
2.Physical Style Tags
Html Logical Style Tags in hindi
डॉक्यूमेंट नहीं Text style हमारे ब्राउज़र को यह बताता है कि text किस
प्रकार से दिखाई देगा
लॉजिकल स्टाइल टैग्स ब्राउज़र को यह इंगित नहीं
करते हैं की टेक्स्ट को कैसे फॉर्मेट करना है लॉजिकल
स्टाइल टैग्स का प्रयोग ब्राउज़र टेक्स्ट के वास्तविक कैसे दिखाना यह
निर्धारण करता है
लॉजिकल स्टाइल टेक्सट का प्रयोग करके हम यह निर्धारित कर सकते हैं कि
टेक्स्ट बोल्ड अथवा इटैलिक्स होकर दिखाई होंगे
प्रत्येक लॉजिकल स्टाइल्टैग की एक ओपनिंग और क्लोजिंग साइड होता
है और फॉर्मेट किए जाने वाले टेस्ट को दो टैग के बीच में लिखा जाता
है
Html Logical Style Tags के प्रकार
<EM> : यह टैग ब्राउज़र को यह बताता है कि टेस्ट वेब
पेज दूसरे टैक्ट्स अलग रूप से फॉर्मेट होता
है ग्राफिकल इस टैग के टैक्ट्स को इटैलिक्स
शब्दों में दिखाई देता हैं
इस कोड को ब्राउज़र प्रदर्शित करते समयComputer
इटैलिक्स मैं दिखाई देगा
Example:
<p>HTML is a <EM> Computer </EM>
language</p>
Output:
HTML is a Computer language
<Strong>.: यह टैग टैक्ट्स को EM टैग की अपेक्षा से
अधिक Emphasize दिखाई देता है
ग्राफिकल ब्राउज़र इस टैग के टैक्ट्स को बोल्ट
कैरेक्टर्स में दिखाता है
Example:
<p>HTML is a <STRONG> Computer </STRONG>
language</p>
Output :
HTML is a Computer language
<Code > :नाम से ही पता चल रहा है HTML भाषा में लिखी गई
कोड को स्टाइल करना | यह टैग टेस्ट को बराबर स्टाइल में कर देखता
हैं
यह टैग टैक्ट्स के फॉन्ट बदलने के बाद एक
बराबर रूप में दिखाई देता है
Example:
<p>HTML is a <CODE> Computer </CODE>
language</p>
Output: HTML is a
Computer
language
<DFN> : यह टैग किसी परिभाषा को दर्शाता है एयरटेल कैसे
परिभाषित किए जाने वाले टेक्सट को हाईलाइट करने के लिए प्रयोग किया
जाता है
Example:
<p>HTML is a <DFN> Computer </DFN>
language</p>
Output: HTML is
a Computer language
<CITE > यह टैग किसी क्वोट Quote अथवा साइटेशन
Citation को दर्शाता है
Example:
<p> <CITE> God helps them who help
themselves.</CITE> </p>
Ouptut: God helps them who help themselves.
Html Physical Style Tags के प्रकार
फिजिकल स्टाइल टैग्स, टेक्सट के वास्तविक पेश करने की
स्टाइल का निर्धारण करने के लिए प्रयोग किया जाता है
फिजिकल स्टाइल टैग्स निर्धारण करता है कि टैक्ट्स को किस
दिखाना होगा प्रत्येक फिजिकल स्टाइल टैग का एक ओपनिंग और
क्लोजिंग टैग होता है
बोल्डफेस एलिमेंट (<b>....</b> ) :
बोल्डफेस एलिमेंट<b>....</b> ब्राउज़र को यह
निर्देश देता है कि टैक्ट्स बोल्ट में प्रदर्शित होना चाहिए
Example :
<p> html is a <b> The original intent of HTML </b>
</p>
Output: html is a The original intent of HTML
इटैलिक्स एलिमेंट्स (<I>... </I> ) : इटैलिक्स
एलिमेंट्स ब्राउज़र को यह निर्देश देता है कि टेस्ट तिरछा अर्थात
इटैलिक्स होकर देखना चाहिए
Example :
<p> html is a <I> The original intent of HTML </I>
</p>
Output : html is a The original intent of HTML
बिग एलिमेंट ( <BIG> ......</BIG> ) ब्राउज़र को यह निर्देश देता है टैक्ट्स वर्तमान फोंट साइज की
अपेक्षा बड़े फोन साइज दिखना चाहिए
Example :
<p> html is a <BIG> The original intent of HTML
</BIG> </p>
Output : html is a The original intent of HTML
स्माल एलीमेन्ट (<SMALL>.....<SMALL> )ब्राउज़र को यह निर्देश देता है वर्तमान फॉन्ट की साइज के
सबसे छोटे फॉन्ट साइज में दिखाता है अर्थात टैक्ट्स छोटा दिखाई
देता है
Example :
<p> html is a <SMALL> The original intent of HTML
</SMALL> </p>
Output : html is a The original intent of HTML
स्ट्राइक एलीमेन्ट :
<STRIKE>......</STRIKE>
स्ट्राइक एलीमेन्ट ब्राउज़र को यह निर्देश देता है के टेस्ट के बीचो
बीच इसे काटती हुई क्षैतिज
रेखा के रूप में दिखाई देता है
Example :
<p> html is a <STRIKE> The original HTML
</STRIKE> </p>
Output : html is a The original HTML
सबस्क्रिप्ट एलीमेन्ट (Subscript Element ) : का प्रयोग
ब्राउज़र में टैक्ट्स को वर्तमान फॉन्ट आकर से छोटा और
बेस लाइन के नीचे प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है
Example :
<p> html is a <SUB> The original HTML
</SUB> </p>
Output : html is a The original HTML
सुपरस्क्रिप्ट एलीमेन्ट (Sabscript Element )
Sabscript एलीमेन्ट के ठीक उल्टा कार्य करता है
टैक्ट्स के वर्तमान फॉन्ट प्रकार से छोटा बेस लाइन से
ऊपर प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है
Example :
<p> html is a <SUP> The original HTML
</SUP> </p>
Output : html is a The original HTML
अंडरलाइंड एलीमेन्ट :
अंडरलाइंड एलीमेन्ट का प्रयोग ब्राउज़र में टैक्ट्स
को रेखांकित प्रदर्शित करने के लिए किया जाता
है
Example :
<p> html is a <U> The original HTML </U>
</p>
Output : html is a The original HTML
0 टिप्पणियाँ